नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025: न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NAI) के तत्वावधान और महासचिव डॉ. विपिन गौड़ के नेतृत्व में, 12वें ‘कलम के सिपाही’ अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन संविधान क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में किया गया। इस गरिमामयी समारोह में देश के प्रतिष्ठित व्यक्ति, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया से जुड़ी नामचीन हस्तियाँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत तथा अल्जीरिया के राजदूत महामहिम डॉ. अब्देनोर खलीफी ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
पत्रकारिता के स्तर पर दिग्गजों का संबोधन
अपने संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय पत्रकारिता के उच्च मानकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया न सिर्फ सरकार बनाने या चलाने, बल्कि हर पहलू में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं से गहन रिसर्च के बाद ही समाचार प्रकाशित करने का आह्वान किया और बताया कि भारत इकलौता देश है जहाँ आज भी लोग पत्रकारिता पर भरोसा करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिट इंडिया एम्बेसडर और इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन (IRSF) की सीईओ और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शिखा गुप्ता को सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. शिखा गुप्ता की फिटनेस टिप्स की भी तारीफ की।
विशिष्ट अतिथि तीरथ सिंह रावत ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज समाचार कुछ ही पलों में हम तक पहुँच जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही गलत इस्तेमाल की संभावना भी बढ़ गई है। उन्होंने नवोदित पत्रकारों को अपनी बुद्धि का उपयोग करने और अवसर पहचानने की सलाह दी।
NAI के महासचिव डॉ. विपिन गौड़ ने संगठन के 33वें स्थापना दिवस पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि NAI लगातार पत्रकारिता को नई दिशा देने और मीडिया छात्रों को नैतिक पत्रकारिता से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
NAI की बड़ी पहल: जमीनी स्तर के पत्रकारों को सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय से जिला स्तर तक विस्तार
समारोह में NAI के बड़े संगठनात्मक पुनर्गठन की घोषणा भी की गई। महासचिव डॉ. विपिन गौड़ ने बताया, “हम NAI का पुनर्गठन राष्ट्रीय से जिला स्तर तक कर रहे हैं। संगठन सचिव हरपाल सिंह फ्लोरा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पुनर्गठन हमारी पहुँच को बढ़ाएगा और हमें जिला और जमीनी स्तर पर काम कर रहे हमारे पत्रकारों की प्रभावी ढंग से मदद करने में सक्षम बनाएगा।”
इस पहल का समर्थन करते हुए, हरपाल सिंह फ्लोरा ने कहा, “एक बार जब हम जिला स्तर तक अपनी उपस्थिति स्थापित कर लेंगे, तो हम राज्य स्तर पर भी पुरस्कार समारोह आयोजित करना शुरू कर देंगे। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हमारे पत्रकारों की सुरक्षा है। हम उनके कठिन परिश्रम को सम्मानित, सराहना और मान्यता देना चाहते हैं।”
‘कलाम के सिपाही’ सम्मान से नवाज़े गए प्रमुख चेहरे
इस वर्ष ‘कलम के सिपाही’ अवॉर्ड्स में पत्रकारिता, मीडिया, साहित्य, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रमुख हस्तियों में शामिल थे:
- सुमित चौधरी (आज तक, सीनियर एंकर एवं न्यूज़ एडिटर)
- संजय सिंह (वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक)
- कृष्ण धमीजा (पंजाब केसरी, ब्यूरो चीफ)
- जयप्रकाश शर्मा (ज़ी मीडिया, एंकर एवं स्पेशल करेस्पॉन्डेंट)
- मयूर शुक्ला (ज़ी मीडिया, सीनियर करेस्पॉन्डेंट)
- सबी हुसैन (खेल पत्रकार, टाइम्स ऑफ इंडिया, असिस्टेंट एडिटर)
- नवीन लाल सूरी (इंडिया टुडे ग्रुप, पत्रकार)
- अमृता गर्ग (न्यूज़ नेशन, एंकर)
- निलीमा प्रियरदर्शिनी (आर्गस न्यूज़, सीनियर एंकर एवं बुलेटिन प्रोड्यूसर)
- दीप्ति मिश्रा (जागरण न्यू मीडिया, डिप्टी न्यूज़ एडिटर)
- पंकज गिरी (ज़ी मीडिया, प्रोड्यूसर)
- प्रो. (डॉ.) रितु सूद (डीन, शारदा यूनिवर्सिटी)
- आरजे हरि (रेडियो सिटी) और आरजे अतिशय (इश्क एफएम)।

सबी हुसैन: खेल पत्रकारिता का जाना-माना नाम
पुरस्कार विजेताओं में शामिल सबी हुसैन एक असिस्टेंट एडिटर के रूप में टाइम्स ऑफ इंडिया, दिल्ली के साथ कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में एक परिणाम-उन्मुख पेशेवर हैं। वह दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (DSJA) के महासचिव और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) के उपाध्यक्ष (VP) भी हैं।
सबी हुसैन ने अपने शानदार करियर के दौरान कई बड़ी खबरें ब्रेक की हैं, जिनमें रियो ओलंपिक 2016 की पूर्व संध्या पर पहलवान नरसिंह पंचम यादव का डोप टेस्ट फेल होना, शॉट-पुटर इंदरजीत सिंह और स्प्रिंटर धरमबीर सिंह का डोप टेस्ट फेल होना, और सुरेश कलमाड़ी तथा अभय सिंह चौटाला के IOA के लाइफ प्रेसिडेंट बनने की खबरें शामिल हैं। उन्होंने BCCI और लोढ़ा समिति के कानूनी मामले, डेविस कप टाई, विश्व कप और ओलंपिक क्वालीफायर, और IPL जैसे बड़े आयोजनों को भी कवर किया है।
समारोह का सफल संचालन और प्रबंधन NAI के पदाधिकारियों—विवेक शर्मा, मितांशु अग्रवाल, पुष्कर नेगी, डॉ शिखा गुप्ता एवं राहुल गुप्ता—द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। ‘कलाम के सिपाही’ अवॉर्ड्स देश में ईमानदार और सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बने हुए हैं।


















