टेंगरांग, इंडोनेशिया: भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली पहली एशिया-पैसिफिक गोल्फ कॉन्फेडरेशन (APGC) मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप के लिए चार सदस्यीय मजबूत टीम भेजी है। यह टूर्नामेंट 12 से 14 अगस्त तक टेंगरांग के गेडिंग राया गोल्फ क्लब में खेला जाएगा।
भारतीय टीम की अगुवाई मौजूदा आईजीयू ऑल-इंडिया मिड-अमैच्योर चैंपियन रणजीत सिंह कर रहे हैं। उनके साथ टीम में अर्जुन सिंह, सिमरजीत सिंह और कर्नल वरुण परमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 20 देशों के कुल 80 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।
टीम में शामिल हैं दिग्गज खिलाड़ी
टीम के सदस्य कर्नल वरुण परमार 2025 वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वह आईजीयू ऑल-इंडिया मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप में भी उपविजेता रहे थे। वहीं, सिमरजीत सिंह ने 2022 में आईजीयू ऑल-इंडिया मिड-अमैच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी और उनके नाम कई राष्ट्रीय खिताब भी हैं। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय टीम को मजबूती मिली है।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रणजीत सिंह ने कहा, “मैं कई सालों से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मुझे भेजने के लिए आईजीयू का आभारी हूं। यह APGC की पहली मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप है और मुझे गर्व है कि मैं इसमें भाग लेने वाली पहली भारतीय टीम का हिस्सा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि गेडिंग राया कोर्स शानदार है, लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए हालात के हिसाब से खुद को ढालना महत्वपूर्ण होगा।
आईजीयू के महानिदेशक, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विभूति भूषण ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “आईजीयू ने इंडोनेशिया में हो रही पहली APGC मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप के लिए एक मजबूत टीम भेजी है। यह टूर्नामेंट टीम के सदस्यों के बीच भाईचारा और देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा। 20 से ज्यादा देशों के बीच हो रहा यह आयोजन भारतीय टीम को अपनी क्षमताओं को परखने और देश के लिए खेलने का बेहतरीन मौका देगा।”
टूर्नामेंट का प्रारूप
यह चैंपियनशिप 54-होल के व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले प्रारूप में खेली जाएगी और इसमें चार आयु वर्ग शामिल हैं:
- ग्रुप A: 25 से 29 वर्ष
- ग्रुप B: 30 से 37 वर्ष
- ग्रुप C: 38 से 46 वर्ष
- ग्रुप D: 47 वर्ष और उससे अधिक
यह टूर्नामेंट सिर्फ उन पुरुष खिलाड़ियों के लिए है, जिनकी स्थिति R&A दिशानिर्देशों के अनुसार ‘अमैच्योर’ है।