Home Uncategorized दिल्ली में वाटर स्पोर्ट्स को मिलेगी नई धार! दिल्ली Kayaking and Canoeing...

दिल्ली में वाटर स्पोर्ट्स को मिलेगी नई धार! दिल्ली Kayaking and Canoeing एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

क्याकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन

खेला इंडिया न्यूज़ / दिल्ली: दिल्ली में वाटर स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन (DSKCA) की वार्षिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में न सिर्फ पिछले वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गई, बल्कि चौधरी त्रिलोचन सिंह को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुनकर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

🌟 नई नेतृत्व और पूर्व अध्यक्ष का सम्मान

भारतीय क्याकिंग एवं कैनोइंग संघ (IKCA) के वरिष्ठ अधिकारियों प्रशांत और नीतिन जी की देखरेख में हुई इस बैठक का मुख्य केंद्र नई कार्यकारिणी का चुनाव रहा। सर्वसम्मति और वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर चौधरी त्रिलोचन सिंह को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है।

वहीं, पूर्व अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी को उनकी बहुमूल्य सेवाओं और अतुलनीय योगदान को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा लाइफटाइम अध्यक्ष की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके लंबे और समर्पित कार्यकाल का प्रतीक है।

🤝 वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का संकल्प

एसोसिएशन के सचिव मंजित शेखावत ने बैठक में वर्ष 2024-25 के दौरान खिलाड़ियों की उपलब्धियों और संस्था द्वारा आयोजित सफल प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों से दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का शानदार अवसर मिला है।

आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए, नवगठित कार्यकारिणी ने दिल्ली में क्याकिंग और कैनोइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स को और अधिक लोकप्रिय बनाने का संकल्प लिया। इसके लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, युवा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और विश्वस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय खेल मंचों पर दिल्ली का नाम रोशन कर सकें।

🎯 नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी

  • अध्यक्ष: चौधरी त्रिलोचन सिंह
  • लाइफटाइम अध्यक्ष: डॉ. यू.के. चौधरी
  • सीनियर उपाध्यक्ष: श्री कुंवरपाल सिंह
  • सचिव: मंजित शेखावत
  • कोषाध्यक्ष: एडवोकेट अनिल पाण्डेय
  • संयुक्त सचिव: प्रो. आभा जैन, मृदुल अवस्थी, राजेश शर्मा, बृज मेहकार राठी

यह वार्षिक बैठक दिल्ली में वाटर स्पोर्ट्स के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है। नई ऊर्जा और नेतृत्व के साथ, दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में कार्य शुरू करेगी।