नई दिल्ली, अक्टूबर 2025 — भारत के लिए गर्व का क्षण है, जब देश की 24 सदस्यीय भारतीय किक बॉक्सिंग टीम आगामी WAKO Kickboxing World Cup 2025 में भाग लेने के लिए ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) के लिए रवाना हुई। यह विश्व कप 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
टीम का चयन Wako Kick Boxing Organisation के तत्वावधान में किया गया है, और खिलाड़ियों को इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। प्रस्थान के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि — भारतीय टीम ने कठिन परिश्रम और संकल्प के साथ इस मुकाम तक पहुंच बनाई है। हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाएंगे।”
इस 24 सदस्यीय दल में भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं, जो अलग-अलग वज़न वर्गों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। टीम में राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशिक्षकों व अधिकारियों का दल भी सम्मिलित है। टीम की अगुवाई अनुभवी कोचों द्वारा की जा रही है, जो खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं।
खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय दूतावास, ताशकंद ने भी भारतीय टीम का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। यह भारत के लिए खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि का प्रतीक है। #TeamIndia #Kickboxing #WAKOWorldCup2025 #Cheer4India










